Taking catch is one of the best feeling of Wicket-keeper, But MS Dhoni left everyone stunned when he didn't celebrated after taking catch of Krishnappa Gowtham. It was Back of length outside off ball. Gowtham wanted it to send in the stands but struck on the edge of bat. Easily went into the hand of Dhoni. But, It seems dhoni wasn't happy and He decided not to celebrate.
राजस्थान रॉयल्स के कृष्णप्पा गौतम बतौर फिनिशर के रूप में खुद को तैयार कर लिया है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीता है. गौतम किसी भी टीम के लिए खतरनाक हो सकते हैं. चेन्नई के खिलाफ गौतम ने महज 4 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली जिसमें दो छक्के शामिल थे. चेन्नई को हराने में उनका भी बड़ा हाथ रहा. आखिरी ओवरों में अगर कृष्णप्पा गौतम नहीं चलते तो शायद राजस्थान ररॉयल्स को जीत भी नसीब नहीं होती. खैर, धोनी हमेशा कूल रहते हैं और उनके कूल रहने का सुबूत एक बार फिर देखने को मिला. जब धोनी ने गौतम के कैच पकड़ने पर खुशी नहीं मनाई. डेविड विली की एक आउट साइड ऑफ स्टंप गेंद को गौतम उड़ाना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधे धोनी के दस्तानों में जा गिरी. क्रिकेट फैंस तो खुश हुए लेकिन, धोनी जस के तस रहे.